Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड-संपूर्ण जिले में अव्वल रहने पर उपखंड अधिकारी ने किया रजलानी सरपंच पारस गुर्जर को सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। निकटवर्ती ग्राम पंचायत रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर की कार्यशैली व युवा सोच ने हर कार्य को सही तरीके से निभाते हुए सदैव ही प्रभावित किया है। इसी तरह प्रशासन गाँवों के संग अभियान में भी ग्राम पंचायत रजलानी व युवा सरपंच पारस गुर्जर ने एक बार फिर अपनी सच्ची लगन व मेहनत से कार्य करते हुए ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। ग्राम पंचायत रजलानी में गत दिनों आयोजित हुए प्रशासन गाँवों के संग अभियान में युवा सरपंच पारस गुर्जर के नेतृत्व में जनहित के कार्यों के तहत 501 पट्टे देकर संपूर्ण जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। साथ ही तमाम विभागों के कार्य भी ग्राम पंचायत रजलानी में सर्वाधिक हुए हैं। ग्राम पंचायत रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर की कार्यशैली से प्रभावित होकर भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी हवाईसिंह यादव ने सरपंच पारस गुर्जर को साफा पहनाकर सम्मानित करने के साथ ही बधाई दी। सद्गुरू भोलाराम महाराज प्रकट देवरीधाम में आयोजित कार्यक्रम में संपूर्ण जिले में अव्वल आने पर ग्राम पंचायत रजलानी के सरपंच पारस गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी भँवरलाल बोराणा व पटवारी चेतनराम मेहरा को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रकट देवरीधाम महंत अमृतदास महाराज, पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, प्रधान शांति राजेश जाखड़, उपखंड अधिकारी हवाईसिंह यादव, वृत्ताधिकारी धर्मेन्द्र डूकिया, विकास अधिकारी शिवदानसिंह, थानाधिकारी सरोज चौधरी, तहसीलदार मनोहरसिंह, सीबीईओ मनोहरलाल मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष सावित्री रामकिशोर खदाव सहित तमाम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक मोजुद रहे।

Don`t copy text!