Invalid slider ID or alias.

बांदा-महंत कल्याण दास के कमरे में मिले आभूषण रुपया और प्रार्थना पत्र, चित्रकूट के संतों की मांग जल्द हो मौत का खुलासा।

वीरधरा न्यूज़।बांदा/चित्रकूट@ श्री मयंक शुक्ला।
बांदा। बड़ा अखाड़ा कोही में ब्रह्मालीन महंत कल्याण दास के कमरे का ताला शनिवार को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में खोला गया। तलाशी में रुपया आभूषण के साथ एक प्रार्थना पत्र मिला है जो मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित है। इसमें अखाड़ा की संपत्ति को लेकर विवाद की बात लिखी है पुलिस इस पत्र को सुसाइड नोट नहीं मान रही है पुराना पत्र बता रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट शैलेंद्र कुमार राय तहसीलदार संजय अग्रहरी समेत महंत दिव्यजीवन दास, रामजी दास, अनूप दास, मनोहर दास और भरत दास समेत सातों अखाड़े के महंतों की निगरानी में महंत कल्याण दास के कमरे का ताला खोला गया। कमरे में दो ताले लगे थे वीडियोग्राफी के साथ कमरे की तलाशी की गई कमरे से छह लाख रुपए की नगदी मिली 1 क्विंटल 20 किलो 800 ग्राम 52 और एक रुपए के सिक्के मिले 4 किलो 560 ग्राम चांदी से बने मुकुट आदि भी मिले एक डायरी भी मिली है जिसमें कुछ लोगों को दी गई उधारी का भी चित्र है पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि तलाशी में मिला प्रार्थना पत्र पर पैठ में ही लगा है। आपको बता दें कि 16 दिसंबर की सुबह महंत कल्याण दास अपने कमरे में निष्प्राण पाए गए थे 13 दिसंबर को महंत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अखाड़ा की संपत्ति को सरकार को देने की बात की थी जिसका जिक्र पत्र में भी है। अब देखना यह होगा कि चित्रकूट प्रशासन महंत कल्याण दास की मौत का राज खोलेगा या फिर सभी मृतक महंतों की तरह महंत कल्याण दास की मौत का भी राज दफन हो जाएगा।

Don`t copy text!