Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-झातला माता अन्नपूर्णा भोजनशाला समिति मरीजों को भामाशाह की मदद से साल भर कराएगी नि:शुल्क भोजन।

वीरधरा न्यूज।चित्तोडगढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। झातला माता अन्नपूर्णा भोजनशाला समिति के द्वारा 365 भामाशाहों के सहयोग से चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक स्थित झातला माता तीर्थ स्थल पर साल भर आने वाले मरीजों को उनके दो सहयोगियों के साथ नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करा रहा है। समिति के राकेश सोनी ने बताया कि झातला माता में आने वाले लकवें के मरीजों एवं सहयोगियों को नि:शुल्क भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी यह व्यवस्था समिति द्वारा साल के 365 दिन उपलब्ध रहेगी। इस समिति का संचालन 365 भामाशाह सदस्यों द्वारा मिलकर संचालित करेंगे। प्रतिदिन करीब 100 के लगभग व्यक्तियों को भोजन करवाने की व्यवस्था समिति द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी जो कि भविष्य में योजना अनुसार बढ़ाई भी जा सकती है। समिति द्वारा प्रत्येक भामाशाह का अंशदान तीन हजार रुपए सालाना रखा गया है। समिति में अभी तक 240 चित्तौड़गढ़ के भामाशाहों ने अपना सहयोग प्रदान करने की सहमति प्रदान करा दी है। और भी कोई भामाशाह इस समिति में सहयोग प्रदान करना चाहता है तो समिति के राकेश सोनी से मोबाइल नंबर 7568888754 पर संपर्क कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
समिति की भोजनशाला का संचालन झातला माता स्थित खटीक धर्मशाला से किया जाएगा। समिति के संरक्षक राधेश्याम अमेरिया, अध्यक्ष कमलाशंकर मोड़, सचिव नंदकिशोर पारीक, कोषाध्यक्ष निर्भर शंकर जोशी को मनोनीत किया जाना प्रस्तावित है। समिति द्वारा झातला माता में आने वाले मरीजों को भोजन के रूप में रोटी, दाल, एक सब्जी, चावल के साथ शुद्ध एवं सात्विक भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई जा रही है। समिति के सहयोगी सदस्यों में जानकारी प्रदान करते हुए राकेश सोनी, जोगेंद्र सिंह होड़ा, निर्भय शंकर जोशी, नंदकिशोर पारीक आदि मौजूद रहें। समिति का आभार करते हुए मदन लक्षकार एलआईसी द्वारा समिति को सहयोग राशि भेंट की।

Don`t copy text!