चित्तौड़गढ़-पीएनबी ने माहेश्वरी धर्मशाला में कैम्प लगाकर 152 लाभार्थियो को ऋण स्वीकृति पत्र किये वितरित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय उदयपुर के मंडल प्रमुख सुमंत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को जिले की 14 शाखाओं द्वारा माहेश्वरी धर्मशाला में मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य प्रबंधक मंडल कार्यालय उदयपुर पृथ्वीराज मीणा द्वारा अध्यक्षता की गई। उपरोक्त कैम्प में नगर विकास न्यास सचिव आर डी मीणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कैम्प में जिले की समस्त शाखाओं द्वारा कुल 27 करोड़ के ऋण स्वीकृति दी गई तथा 152 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। सचिव मीणा ने बैंक के इस सुगम सरल माध्यम से निम्न वर्ग को ऋण प्रदान करने एंव केंद्र व राज्य सरकार के सपने को कारगर करने के लिए धन्यवाद अर्पित किया। इस अवसर पर मंडल प्रमुख द्वारा सभी शाखाओं को 15 दिवस में स्वीकृत ऋण वितरित करने के लिये दिशा निर्देश दिये। विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ प्रबंधक अमीत कुमार, विनोद कुमार, कमल कुमार, शिवेंद्र, प्रशांत, राजेश आदि उपस्थित रहे। अंत में मुख्य प्रबंधक मीणा द्वारा सभी शाखा प्रबंधको का विशेषकर सतीश चुण्डावत का कम समय में कैम्प का आयोजन सफलता पूर्वक रने के लिये धन्यवाद अर्पित किया।