चित्तोडगढ़-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच ने हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए वीर जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय मंच द्वारा हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका एवं हादसे में शहीद हुए अधिकारी व जवानों को शहीद स्मारक प्रताप पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
नगर अध्यक्ष सुरेश बांगड़ ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झंवर थे, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवीन पटवारी ने की, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, युवा मंच अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, प्रदेश संगठन मंत्री ललिता विरवाल, महिला मंच प्रदेश महामंत्री मीनू कुंवर सोलंकी, प्रदेश महामंत्री एससी एसटी मंच दिनेश कोदली, उद्योग मंच जिलाध्यक्ष राकेश चोपड़ा, महिला जिलाध्यक्ष राखी राव, एससी एसटी जिलाध्यक्ष प्रकाश बोर्डे, किसान मंच जिलाध्यक्ष शंकरलाल कीर, जिला प्रवक्ता मनोज पारीक, पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, एससी जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया, रवि मेनारिया, एससी एसटी मंच नगर अध्यक्ष राजेश चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह सोलंकी, ओम जैन शंभूपुरा, नगर संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड़, कन्हैयालाल वैष्णव, जिला महामंत्री जगदीश सोनी, अनिल मीणा, रामनिवास गाजरे, भरत डंग, लॉयंस क्लब अध्यक्ष अशोक सोनी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष गोवर्धन जाट, लोकेश त्रिपाठी, राजन माली, सतपाल दुआ आदि उपस्थित थे।
नगर महामंत्री राकेश पोरवाल के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष सुरेश झंवर ने श्रद्धांजलि सभा में शहीदों के बलिदान पर शोक प्रकट करते हुए राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया। युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप काबरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, मंच जिला अध्यक्ष नवीन पटवारी ने भी अपने विचार रखते हुए शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया।
सभा मे राम बक्श कीर, लक्ष्मण लाल कीर, काना प्रजापत, सुनील लड्ढा, पिसी त्रिवेदी, नानालाल मेनारिया, भूपेंद्र सेन, किशन बैरवा, राजेश खटीक, प्रकाश खिंची, दिलीप बेनीवाल, नीलेश नीलमणि, नवीन तनेजा, पारस धाकड़, कैलाश वैष्णव, गोवर्धन धनगर, सुमित्रा साहू, बाली देवी, दशरथ मेनारिया, दीपक धोबी, बोथलाल मीणा, अशोक गारू, प्रदीप लौट, विजय छपरीबन्द, प्रेम सालवी, पवन गुर्जर, राजू गुर्जर, दिलीप डाड़, राजकुमार तोलम्बिया, कमलेश गर्ग, विष्णु सेन, सुनील उपाध्याय, देव टहल्यानी, अरमान खान, राजेश राव, महेश मेहता, विजय दमामी, संपत गुर्जर, कालु प्रजापत, जगमोहन कीर, नारायण कीर, रौनक रजक, हंसराज रजक, अनिल वैष्णव, सुरेश मेनारिया, निखिल मालवीय, जगपाल सिह, सुजल सेन, राहुल कीर, जमनाशंकर तेली, सुनील बैरवा, देवा बैरवा, सहादत खान एवं अन्य कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर सभा मे दो मिनिट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।