Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-सांसद जोशी ने लोकसभा में उठाया सिक्सलेन पर विभिन्न गांवों के लिये अण्डरपास का विषय।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को लोकसभा में शुन्यकाल के दौरान सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुये संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये सिक्सलेन सड़क के किनारे बसे गावों में आवाजाही को लेकर आ रही समस्या के प्रति सदन का ध्यानाकर्षण कराया।
सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्रवसियों की तरफ सिक्स लेन के हाईवे के लिये देश के प्रधानमंत्री एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री का धन्यवाद देते हुये बताया की उनके आग्रह पर किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिये फोरलेन को सिक्स लेन में अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा हैं जो की लगभग पूर्ण होने को हैं, इस मार्ग के बनने से यहॉ के क्षेत्रवासियों को त्वरित आवागमन का सुविधाजनक मार्ग उपलब्ध हो सकेगा।
उन्होने सदन को अवगत कराया की स्थानिय निवासियों की मांग के आधार पर राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्धारित संख्या के अनुपात में कई गुना अधिक गांवों व कस्बों में सी.यू.पी./वी.यू.पी. प्रकार के अण्डरपासों का निर्माण का कार्य उनके आग्रह पर सरकार के द्वारा किया गया है।
इसके अलावा भी संसदीय क्षेत्र के गंगरार, घणौली, भैरूखेड़ा, वाना , पालखेड़ी आदि जगहों पर जो की बड़े गांव हैं वहॉ के लोगों को सड़क पार करते समय दुर्घटना का खतरा रहता हैं, किसानों को कृषि संबधी कार्य करते समय, अपनी फसल को खेत से घर ले जाते समय व मवेशीयों को खेतों व बाड़ों में ले जाते समय भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सांसद जोशी ने इस प्रकार के स्थलों जो की दुर्घटना संभवित क्षेत्रों कीं श्रेणी में आते हैं, वहॉ पर अण्डरपासों के निर्माण को वरियता पर लेकर जल्द ही उनके निर्माण का सरकार से आग्रह किया जिससे न केवल वहॉ से स्थानिय जन बल्कि यात्रा कर रहे वाहनधारी भी सुरक्षित रह सकेंगे।

Don`t copy text!