Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता रोड़-501 पट्टे देकर रजलानी ने किया राजस्थान टॉप।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड। निकटवर्ती ग्राम रजलानी में आमजन से जुड़ी हर प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए सोमवार को ग्राम पंचायत रजलानी में प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया गया जिसमें आमजन से जुड़ी हर प्रकार की समस्या का समाधान मौके पर ही किया गया व 501 पट्टे देकर ग्राम पंचायत रजलानी ने पूरे जिलेभर में टॉप किया है। रजलानी सरपंच पारस गुर्जर ने बताया कि राउमावि परिसर में आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़ी हुई जनसमस्याओं का समाधान किया गया। इसके तहत राजस्व अभिलेख, खातों का शुद्धिकरण, आपसी सहमति से खातों का विभाजन, तरमीम, गैर खातेदारी से नियमानुसार खातेदारी अधिकार, सार्वजनिक एवं राजकीय प्रायोजना भूमि आवंटन, आबादी क्षेत्र के पट्टे बनाना, विद्युत विभाग व जलदाय विभाग की समस्याएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, रोजगार के लिए जॉब कार्ड, शौचालय निर्माण, शिविर स्थल पर रोगियों की स्वास्थ्य जांच, कोरोना टीकाकरण, खाद्य सुरक्षा, जाति एवं मूल निवास से संबंधित कार्य सहित आमजन से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए गए। शिविर को पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ व भोपालगढ़ प्रधान शांति राजेश जाखड़ ने संबोधित किया। इस अभियान में उपखंड अधिकारी हवाईसिंह यादव, विकास अधिकारी शिवदानसिंह, तहसीलदार मनोहरसिंह, सीबीईओ मनोहरलाल मीणा सहित तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में शिविर के सफल आयोजन के लिए सरपंच पारस गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Don`t copy text!