Invalid slider ID or alias.

नागौर/ नावासिटी-पुर्व प्रधान की हुई मुर्ति स्थापना, ग्रामीणों ने मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर व माला पहनाकर नमन किया।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।
नावासिटी।उपखंड के ग्राम हेमपुरा में भैरूराम कुमावत पुर्व प्रधान कुचामन सिटी की मुर्ति स्थापना का कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैरूराम कुमावत ने आमजन की समस्या व दुःखो को अपना दर्द समझते हुए निस्वार्थ भाव से क्षेत्र में सेवा कार्य किए। दिनांक 05 दिसम्बर 2015 को देवलोकगम हो गये । जिनकी विधि-विधान से मुर्ति स्थापना शुक्रवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में की गई। ग्रामीण ने मुर्ति पर पुष्प अर्पित कर व माला पहनाकर नमन किया तथा गणमान्य नागरिकों द्वारा कुमावत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए याद किया गया। राधेश्याम कुमावत ने बताया कि मेरे पिता भैरूराम कुमावत दो बार संरपच पद, दो बार पंचायत समिति सदस्य व एक बार प्रधान पद पर आसीन रहें। वह दैनिक जीवन में गौ रक्षा व आमजन की समस्याओ का निस्तारण करते हुए बीना किसी मतभेद के अपनी सेवाए करते थे। वह दिन रात आमजन की सेवा में लगे रहते थे । वह सरल स्वभाव व उच्च विचारों के धनी थें। जो हमारे बीच आज नही रहे उनकी यादे हमारे बीच आज भी मौजूद है। जिनकी हनुमान जी महाराज बालाजी धाम मीठड़ी के शुभार्शिवाद से मुर्ति स्थापना की गई। इस दौरान मुर्ति कार ओम प्रकाश सालडीवाल भुणी,भंवर लाल घटेलीवाल, सरवन राम, मांगीलाल मारवाल, कैलाश जेठीवाल, हनुमान राम घटेलीवाल, छोटूराम कुमावत, छगन लाल घटेलीवाल, खेताराम, रतन लाल गुर्जर, रामचंद्र जेठिवाल, मुकेश, ओम प्रकाश जेठीवाल,बंजरग लाल जांगिड़, गोपाल गुर्जर ,कानाराम जेठीवाल, बोदू राम ,मोहन राम, धनाराम , नंदा राम, गोपाल, रामचंद्र, प्रेमचंद, ओम प्रकाश, उपसरपंच मालुराम, भंवरलाल गुर्जर ,मदनलाल मारोठिया, सुरेश घटेलीवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Don`t copy text!