डुंगला-राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में बुधवार को एसडीएमसी की मीटिंग के दौरान क्रय समिति का किया गठन।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।राजकीय मॉडल स्कूल में बुधवार को एसडीएमसी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार रेगर के साथ सदस्यगण उपस्थित थे। आयोजित मीटिंग में क्रय समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार रेगर, राजेंद्र मोगरा ,लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, नवीन सामर , सुनील कुमार दाणी को बनाया।
इसके साथ ही विकास के कार्यों के बारे में चर्चा की गई वही विद्यालय में स्टाफ की कमी को पूर्ण करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया इसके साथ ही प्रिंटर की आवश्यकता पर नया प्रिंटर खरीदने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया विद्यालय परिसर में गंदगी को साफ करते हुए बाउंड्री वॉल के लिए प्रस्ताव बनाकर ग्राम पंचायत को भेजने के लिए सहमति करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया क्रय समिति ने क्रय की गई चीजों को भौतिक सत्यापन करने के बाद ही उपयोग में लेने पर सहमति जताई।
इस मौके पर एसडीएमसी अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार रेगर ,लक्ष्मी नारायण शिक्षाविद, सुनील कुमार दाणी ,पूनमचंद तेली, सीमा दक, विभा गांग, राजेंद्र मोगरा, प्रधान बगदी बाई, सरपंच सोहनी बाई, तबसुम, उषा मोगरा ,लाल सिंह सरपंच प्रतिनिधि, कैलाश खटीक, तुलसीराम उपस्थित थे।