Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत निलोद में शिविर आयोजित

वीरधरा न्यूज भुपालसागर@श्री शेख सिराजुद्दीन
भुपालसागर। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत निलोद में मंगलवार को शिविर आयोजित हुआ। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में विधायक अर्जुन लाल जीनगर, प्रधान हेमेन्द्र सिंह राणावत,
उपखंड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह ने सभी विभागों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण जनता को राज्य सरकार की योजना की जानकारी से अवगत कराया।
राजस्व विभाग ने षिविर में ही नामान्तरण के 103 राजस्व अभिलेख / खातों का शुद्धिकरण के 107 , आपसी सहमति से खाता विभाजन के 6 , रास्ते के 4 , अतिक्रमण हटाने के 6 , जाति / मूल / हैसियत व अन्य के 198 प्रमाण पत्र तथा राजस्व रिकार्ड की 327 प्रतिलिपियां जारी कर आमजन को राहत प्रदान की । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने 220 नये जॉब कार्ड , जन्म / मृत्यु व अन्य के 12 प्रमाण पत्र जारी कर ग्रामीणों को 295 पट्टे जारी कर लाभान्वित किया तथा नाम हस्तान्तरण के 5 प्रकरणों को भी निस्तारित किया । चिकित्सा विभाग ने कोविड -19 की द्वितीय डोज 150 का टीकाकरण किया एवं 42833 व्यक्तियों का उपचार किया । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 3 दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राईसाईकिल व 1 पात्र को बैसाखी वितरण , 16 पालनहार पेंषन तथा 26 अन्य योजनाओं की पेंषन स्वीकृति मौके पर ही जारी कर दिव्यांग एवं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया । कृषि विभाग द्वारा 95 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण कर 5 व्यक्तियों को पी.पी.यंत्र वितरण किये गये । षिविर में लाभान्वित हुऐ तथा ग्रामीण लोगों के द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाये गये अभियान की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ चलाई जा रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनसमुदाय को षिविर में ही विस्तार से बताई गई। इस मौके पर ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधि एवं वार्डपंच व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीणों के प्रकरण मौके पर ही निस्तारण किए गए।

Don`t copy text!