डुंगला-उपखंड क्षेत्र में मेगा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल
डूंगला। उपखंड क्षेत्र में मेघा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 8 दिसम्बर 2021 बुधवार को 18 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों का प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जानकारी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी माधव सिंह मीणा ने बताया कि कार्यालय जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी चित्तौड़गढ़ के कार्यालय आदेश 2021/ 628 दिनांक 06 दिसम्बर 2021 के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मेघा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18 प्लस आयु वर्ग के लाभार्थियों का विवरण के अनुसार प्रथम एवं द्वितीय डोज हेतु कोवीड टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही निर्देशानुसार कोविड टीकाकरण बूथ स्थल से संबंधित राशन डीलर एवम बीएलओ आवश्यक रूप से उपस्थित रह कर सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। इन सेशन साइड के अधीन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जाएगा। जिसका समय प्रातः 9:00 से 6:00 तक रहेगा। डूंगला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 13 स्थानों पर मंगलवाड पीएससी के 13 स्थानों पर तथा संगेसरा के 7 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा कुल 45 स्थानों पर लोगों को लाभान्वित होने का मौका मिलेगा।