Invalid slider ID or alias.

डुंगला-गुरु ने दिया आईडिया ,बालकों ने लिया पौधों को गोद, पौधों की सेवा कर दीया पौध संरक्षण का संदेश।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।भाटोली बागरियान ग्राम पंचायत क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नीमगांव मै एक एक पौधा एक एक बालक ने गोद लेकर पौध संरक्षण को एक नए तरीके से संदेश के रूप में विकसित किया। जानकारी में विद्यालय के गणेश लाल सुथार ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक सुभाष न्योल ने अपना एक आईडिया देते हुए स्टाफ के साथ बालकों के मध्य अपने विचार रखते हुए बताया कि अगर एक एक बालक एक एक पौधे का जिम्मा अपने ऊपर लेते हुए उसकी सेवा श्रुषा करेगा, तो पौधे कुछ ही समय में विकसित होते हुए पेड़ों का रूप ले लेंगे और पर्यावरण को सरंक्षण मिलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के बालकों ने एक-एक पौधा गोद लेते हुए उसकी देखभाल करना शुरू किया। जिसमें पौधों की क्यारी बनाना, गंदगी साफ करना, पानी देना आदि व्यवस्था करते हुए कार्य प्रणाली शुरू की। और इस कार्यप्रणाली को लेकर जहां एक और बालको मैं खुशी की लहर देखी गई , वहीं ग्रामीणों ने भी गुरुजी के दीए आईडिया की सराहना की, बालको ने आशा पाल ,अमरूद ,पीपल, बरगद ,नारियल ,गुलमोहर ,आम के साथ छायादार वृक्ष वही फूलों में गेंदे, गुलाब, चमेली आदि का पौधारोपण कर शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान अनिल जारोली, सुभाष न्योल , गणेश लाल सुथार, विक्की यादव, राम लाल रेगर, बालू राम मेघवाल, शारीरिक शिक्षक हेमराज मीणा के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!