Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिले में 1000 से अधिक जनसंख्या वाले राजस्व गांवों में भी स्थापित होंगे ई-मित्र केन्द्र।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।। जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र के ग्राम पालाखेड़ी, नलवाई, पारलिया, उत्तरवाड़ा, उंठेल बेगूं क्षेत्र के ग्राम बनोड़ा, मण्डावरी भदेसर क्षेत्र के ग्राम धनेत भूपालसागर क्षेत्र के ग्राम फलासिया, सांवता गंगरार क्षेत्र के सालरिया कपासन क्षेत्र के हापाखेड़ी, बनाकिया खुर्द निम्बाहेड़ा क्षेत्र के मेवासा, पायरी में निःशुल्क ई-मित्र केन्द्र खोले जायेंगे।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया है कि इच्छुक आवेदक 12वीं पास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता पास बुक की कॉपी एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र के होने पर लोकल सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से आवेदन कर सकता है या पंचायत समिति स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन किया जा सकता है।

Don`t copy text!