भदेसर-सांवलियाजी में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप ऋण वितरण समारोह संपन्न।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वावधान में सोमवार को सांवलियाजी में मेगा क्रेडिट कैंप ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सीकेएसबी के माध्यम से 151 स्वयं सहायता समूह को 4 करोड 5 लाख रुपए स्वीकृत कर एक करोड़ 73 लाख का ऋण वितरित किया गया। इस मेगा लोन कैंप में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के द्वारा 71 स्वयं सहायता समूह को चेक के माध्यम से 02 करोड़ 80 लाख रुपए की राशि का ऋण स्वीकृत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक राजेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं राजीविका की जानकारी दी गई। चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने राजीविका के माध्यम से महिलाओं को आजीविका बढ़ाने हेतु बकरी पालन, डेयरी, अचार, पापड़, किराना दुकान, जैविक खेती आदि हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों की योजना, चिरंजीवी, प्रशासन गांव के संग एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सीजीएम नाबार्ड जयदीप श्रीवास्तव के द्वारा नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही महिलाओं को कृषक उत्पादक संगठन में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस कैंप में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक आरके शर्मा, नाबार्ड के डीडीएम सचिन, राजीविका जिला प्रबंधक धर्म चंद खटीक, एसबीआई, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक, राजीविका बीपीएम सीता नागर, आरपीआरपी भगवती, विनोद कुमार, खुश्बू कंवर एवं विभिन्न समूह से पदाधिकारी एवं महिलाएं उपस्थित थे।