वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन। ग्राम पंचायत मुख्यालय मुंगाना पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविर का आयोजन सरपंच प्रेम देवी अहिर की अध्यक्षता में किया गया, शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान भेरू लाल चौधरी विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा ने भाग लिया । प्रधान भैरूलाल चौधरी पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा नए सभी विभागों के काम की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को विभागीय निर्देशानुसार आम लोगों को अधिकाधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। शिविर में उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी तहसीलदार बसंत कुमार मीणा विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी के निर्देशन में ग्राम पंचायत क्षेत्र के आम जनों की समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही निस्तारण कर लाभान्वित किया गया। प्रधान भैरूलाल चौधरी ने शिविर में जानकारी देते हुए बताया कि उपस्थित रहने वाले सभी विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की योजनाओं से आम जनों को अवगत कराएं एवं जिससे यथासंभव शिविर में ही उन्हें लाभ मिले, इन शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का गंभीरता से आमजन के प्रति सहयोग की भावना रखते हुए त्वरित निस्तारण करवाये, साथ ही आमजन से भी अनुरोध किया की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिये इन शिविरों में आये एवं राज्य सरकार की सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं राज्य सरकार की मंशा अनुसार कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजना के लाभ से वंचित ना रहे।
शिविर में प्रधान भैरूलाल चौधरी, पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश भींचर मेवदा, सुरेश गाडरी भूपालसागर , जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश जाट, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी , तहसीलदार बसंत कुमार मीणा स्थानीय सरपंच की उपस्थिति में शिविर के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी किए गए 215 आवासीय मकानों के पट्टौ का, कृषि विभाग के अनुदानित उपकरण, सामाजिक सुरक्षा योजना अंतर्गत स्वीकृत पीपीओ, मनरेगा के 104 जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 7 आवासों की स्वीकृति जारी की गई ,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत अनुदान राशि, राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना अंतर्गत गोद भराई के ,प्रवेशोत्सव के , जन्मोत्सव ,राजस्थान रोडवेज के, आयोजना विभाग में जनाधार ,अटल पेंशन योजना के, राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण, नकल, जाति मूल निवास बनाए गए, प्रधानमंत्री जन धन योजना में जीवन ज्योति बीमा का नामांकन, कृषि विभाग द्वारा निशुल्क बीज मिनीकिट, पौधे सरंक्षण यंत्र, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमा पॉलिसी, पशुपालन विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को आवश्यक लाभ प्रदान किया गया।
इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार, सहित ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिक आमजन उपस्थित रहे।
Invalid slider ID or alias.