वीरधरा न्यूज।कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
कापसन।निर्वाचन विभाग जयपुर के आदेश अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2022 के तहत आर एन टी कॉलेज कपासन के सेमिनार हॉल में सोमवार को एक दिवसीय कलस्टर कैंप का आयोजन किया गया।
कपासन क्षेत्र के सुपरवाइजर सी पी सिरोया ने समारोह को संबोधित करते हुए कॉलेज में अध्यनरत 18 वर्ष पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप की विस्तृत जानकारी दी गई। बी एल ओ शंकर लाल वर्मा ने सम्पूर्ण प्रोसेस को विद्यार्थियों से मौके पर ही 11विद्यार्थी को ऑनलाइन पंजीकृत किया गया । इस अवसर पर आरएनटी के विभागाध्यक्ष आर आर नागर एवं जयदेव चारण तथा अरविंद राव ने ने भी संबोधित किया।
बीएलओ महावीर प्रसाद ने फॉर्म नंबर 6,7,8 की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
कैंप में बीएलओ रमेश सिंह गहलोत , भोपाल सिंह चौहान, मिट्ठू दास वैष्णव ,जमील खान पठान ,कैलाश चंद कुमावत ,अमरचंद तेली आदि बीएलओ उपस्थित थे। सिरोया ने बताया कि इस कैंप में 110विद्यार्थी ने भाग लिया।