कपासन-राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का का दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन महाराणा प्रताप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कपासन में शुरू हुआ ।
वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री शम्भूदयाल टेलर।
कापसन।जिला मंत्री प्रकाश चंद्र बक्षी ने बताया कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका, वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षक एवं विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों व शिक्षा मे नवाचार पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित करने सहित शिक्षक समस्याओं पर चिंतन हुआ।
दो दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिवस तीन सत्र हुए। उद्घाटन सत्र में जिला कलेक्टर तारा चंद मीणा , कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर मुख्य वक्ता प्रदेश पर्यवेक्षक सुषमा विश्नोई , प्रधान पंचायत समिति कपासन भेरू लाल चौधरी, आर एन टी ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर वसीम खान , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चाष्टा, नपा उपाध्यक्ष सैयद एजाज अली , प्रदेश मीडिया प्रकोष्ठ गोपाल शर्मा, एसीबीईओ रामसिंह, घनश्याम गौड़ , जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह सहित अतिथियों ने शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
जिला पदाधिकारियों सहित सभी उपशाखाओ के अध्यक्ष, मंत्री सहित कार्यकारणी व शिक्षक की सम्मेलन मौजूदगी रही । उद्घाटन सत्र के तुरंत पश्चात शैक्षिक सत्र हुआ । सम्मेलन में पधारने पर संयोजक सैयद मुकर्रम अली,सह संयोजक कमल दाधीच , सचिव दिलीप उपाध्याय ,उपसंयोजक मुकेश चन्द्र त्रिपाठी,राजेन्द्र व्यास ने आभार व्यक्त किया ।
30 नवम्बर2021को खुला सत्र का आयोजन प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होंगा। जिसके मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास होंगे। जिसमे जिले के शिक्षक अपनी समस्याएं रखगे व समस्याओं का संकलन कर प्रस्ताव तैयार सरकार को भिजवाया जायेगा । प्रदेश सचिव (माध्यमिक शिक्षा) रमेश चंद्र पुष्करणा , विशिष्ट अतिथि व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत करेंगे।
समापन सत्र में जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षको, सेवा निवृत होने वाले शिक्षको वाले शिक्षको को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष शक्तावत, जिलामंत्री बक्षी, जिला सभाअध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली संयोजक , कार्यक्रम सचिव दिलीप उपाध्यय, कमल दाधीच सह संयोजक, मुकेश त्रिपाठी एवं राजेंद्र व्यास जिला कोषाध्यक्ष नर्बदा शंकर पुष्करणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांशीराम शर्मा, उप सभाध्यक्ष उदय लाल अहीर, जिला उपाध्यक्ष हमीर सिंह , नोसर जाट , सागर मल पटवा अशोक कुमार कोचिटा, अतिरिक्त मंत्री राजेंद्र व्यास, इकबाल हुसैन आदि ने सम्मेलन के द्वितीय दिवस में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की।