वीरधरा न्यूज़।जाशमा@श्री अशोक शर्मा।
जाशमा।भूपालसागर स्तिथ मेवाड़ के शंखेश्वर के नाम से ज्ञात श्री करेड़ा तीर्थ जो की करेड़ा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ पर दूसरी बार उपधान कार्यक्रम 1 दिसम्बर से शुरू होरहा है इसके लिए आज मंगल प्रवेश शुभ निश्रा आचार्य श्री निपुण रत्न सूरी जी आदि ठाना एवम साध्वीजी का भव्य प्रवेश आज सुबह 9 बजे बेंड बाजा के साथ जुलुस शुरू हुआ जो उपखण्ड कार्यालय सरकारी हॉस्पिटल रोड से होते हुए मुख्य बाजार से जैन मंदिर मे प्रवेश हुआ जिसके बाद देवदर्शन और फिर प्रवचन के बाद मांगलिक के साथ सम्पन्न हुआ। उपधान मे करीब 150 से अधिक जन श्रावक श्राविका साधु साध्वी जैसे जीवन यापन करेंगे चाक चोबंध जैसी दुनिया को डेढ़ महीने तक छोड़कर पौषध मे रहेंगे एक दिन उपवास एकदिन एकासन मे रहकर धार्मिक क्रियाओ मे रहेंगे उपधान का समापन 17 जनवरी को तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा और 18 को मोक्ष माला से सम्पन्न होगा आज के भव्य जुलुस मे स्थानीय पेड़ी के कोषाध्यक्ष हेमंत कोठारी सचिव अनीश कोठारी सदस्य अनिल मेहता कुलदीप नाहर श्रेणिक मनावत स्थानीय संघ से रमेश चन्द्र सेठ कन्हैया लाल चपलोत अशोक चपलोत मांगीलाल सेठ शांति लाल तातेड़ गौतम पोखरना लादूलाल चंडालिया अरविन्द रांका संजय चंडालिया जितेंद्र चंडालिया भरत कुमार महात्मा अनुपम चंडालिया इंद्रमल बापना अविनाश मेहता अभय चपलोत मनोहर लाल बापना दरीबा से दिनेश चन्द्र सेठ सनवाड़ मुकेश सेठ कपासन से जीतेन्द्र डांगी अशोक सिरोया आकोला से दिनेश सेठ चंदन महिला मण्डल की सभी महिला ऋजु बालिका मण्डल सहित सभी जन के साथ गुरुदेव का जगह जगह अभिनन्दन किया।