वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। समकित के संग समकित की यात्रा,स्ट्रेसफुल लाइफ का सोल्युशन की प्रवचन श्रृंखला में सोमवार को भीमगढ़ में प्रवचन कार्यक्रम में डॉ समकित मुनि ने कहा कि धर्म में श्रद्धा रखने वालों को पुण्य के साथ अर्थ की भी प्राप्ति होती है। सेवा करने से ही मेवा मिलता है। माता पिता के दिये संस्कारों से सेवा के साथ श्रद्धा के साथ धर्म की प्रभावना बढ़ाने का कार्य व्यक्ति को परिणाम तक अवश्य लेकर जाता है । धर्म धारण करता है । अपने धर्म के प्रति सदैव आस्थावान रहना चाहिए। जो दृढ़ राखे धर्म को ताहि रखे करतार। चित्तौड़गढ़ श्रीसंघ प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने विज्ञप्ति में बताया कि प्रवचन में भवान्त मुनि म सा ,साध्वी विशुद्धि म सा,साध्वी विशाखा म सा विराजित रहे।प्रवचन कार्यक्रम का संचालन रतनलाल हिंगड़ ने किया व श्रीसंघ भीमगढ़ अध्यक्ष मनोज गांधी,मंत्री पूरणमल हिंगड़,कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंडालिया सहित श्रावक श्राविका प्रवचन में सम्मिलित हुए।राशमी श्रीसंघ से दौलत पोखरना, निर्मल पोखरना सहित जैन समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भीमगढ़ में गुरुदेव डॉ समकित मुनि म सा से राशमी पधारने की विनती की ।
भीमगढ़ श्रीसंघ अध्यक्ष मनोज गांधी ने बताया कि डॉ समकित मुनि म सा ,भवान्त मुनि म सा मंगलवार प्रातः भीमगढ़ से विहार कर राशमी पहुंचेंगे।
Invalid slider ID or alias.