Invalid slider ID or alias.

डुंगला-नेगडिया में हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। उपखंड क्षेत्र के ग्राम नेगडिया में विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जानकारी में आयोजक कर्ता मनोहर लाल शर्मा ने बताया कि आयोजित भव्य भजन संध्या मे सभी भक्तों का स्वागत किया गया । इस भजन संध्या में कस्बे सहित आसपास के गांवो के लोगों ने भाग लिया । भजनों की शुरुआत भजन सम्राट शेर दिल माहौल किंग कमलेश मेनारिया ने गणपति वंदना के साथ की । आयोजित भजन संध्या में गायक विष्णु वैष्णव एवं नमन व्यास द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजनों की प्रस्तुतियों में उपस्थित ग्रामीणों के समूह ने भजनों में मग्न होकर अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाए। भजन संध्या रात 8:00 बजे से शुरू होकर सुबह 4:00 बजे तक चलती रही। भजनों की प्रस्तुतियों में मेवाड़ी , मारवाड़ी के अलावा शिव भक्ति को लेकर अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई इसके साथ ही लीलण प्यारी जाजे जाजे गढ़ खरनाले शेर एवं ऐसा ऐसा लगन लिखाया गुरुजी , इस तरह से फेमस भजनों की प्रस्तुतियां दी गई , इसी दौरान क्रीडा यंत्र वादक मुकेश बारेठ रिदम पर मनीष मेनारिया एवं दिलकुश साउंड द्वारा भजन संध्या में रंग बरसाया । ख्यातिमान कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देने को लेकर आसपास के ग्रामीण नारायणपुरा, ईडरा, बांसड़ा तक के भक्तगण पहुंचे इस मौके पर भरत मेनारिया, रंगलाल गुर्जर आदि हजारों संख्या में भक्त गण उपस्थित थे ।

Don`t copy text!