चित्तौड़गढ़-स्पिक मैके के चित्तौड़गढ़ चैप्टर के अंतर्गत शास्त्रीय नृत्य ओडिसी की कार्यशालाऐ विजयपुर में की गई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।अंतर्राष्ट्रीय ओडिसी कलाकार रोहनी बनर्जी द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति सरपंच श्याम लाल शर्मा की अध्यक्षता तथा नंदकिशोर जैन, अमित चेचानी के विशिष्ट अतिथ्य में की गई। कार्यवाहक प्रधानाचार्य ज्ञान मल खटीक, प्रमिला मेहता, राजवीर सिंह , प्रिया रजक, दिलीप शर्मा, हंसराज मीणा, उपस्थित थे।
दूसरी प्रस्तुति राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय विजयपुर की छात्राओं के समक्ष की गई । नाथू लाल रेगर ,कल्पना आदि उपस्थित थे। कलाकार द्वारा अपनी पोशाक का वर्णन करते हुए बताया कि सिर के जुड़े पर एक सफेद फूलों का क्लिप लगाया जाता है , उसको बागान कहते हैं और इसके ऊपर जो गोल लगाते है उसको टाहिया कहते हैं । चांदी के जेवर जो पहने जाते हैं बैंग पटिया व कमर में पहनने वाले चांदी के आभूषण को कोटकी कहते हैं । विशेष प्रकार की साड़ी भी पहनते है । कलाकार द्वारा यहां नवरस के बारे में बता कर ओडिसी नृत्यांगना ने अभिनय किया । बच्चों को मंच पर बुलाकर हस्त मुद्राएं सिखाई । पताका तथा इसके विभिन्न प्रकार आइए , जाइए ,सोइए , खाइए , पिटाई की जाएगी ,आदर किस तरह किया जाता है, समुद्र की लहरे आदि इन चीजों का बच्चों को मुद्राओं से सिखाया। बच्चों को अभिनय द्वारा कालिया मर्दन, शेषनाग व पूतना वध बताया। स्पिक मैके के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर ने बताया कि विजयपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने काफी बातें सीखी एवं कलाकार ने बच्चो को समझाया कि कोरोना का विशेष ध्यान रखें, दूरी बनाए रखें, जो बडे है टीके अवश्य लगवाऐ। प्लास्टिक को काम मे न लें। जमीन पर और कहीं ऐसी जगह ना फैलाएं जिससे जमीन को नुकसान पहुंचे ।
सरपंच श्यामलाल शर्मा ने विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों की तरफ से. कलाकार व अतिथियों का माला , उपर्णा व मोमेन्टो देकर आभार व्यक्त किया।