चित्तोडगढ़-चित्तौड़गढ़ से जो मिला वो अविस्मरणीय:डॉ समकित मुनि।शुक्रवार को नगर से विहार करेंगे डॉ समकित मुनि, चातुर्मासिक यात्रा पूर्ण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।समकित के संग समकित की यात्रा,स्ट्रेसफुल लाइफ का सोल्युशन प्रवचन श्रृंखला में गुरुवार को महेशनगर में डॉ समकित मुनि ने कहा कि आगम कहते है शंकाशील को समाधान नहीं मिलता।भ्रम-दुविधा-संशय उसे अनिर्णय में ले जाते हैं।
दुनिया को भ्रमित करने और उससे पैसा कमाने का युग चल रहा है।
जब तक शंका है तब तक श्रद्धा नहीं जन्म लेती। जहां श्रद्धा वहां शंका को कोई स्थान ही नहीं मिलता है।शंका का कीड़ा दीमक की तरह सब कुछ चाट जाता है तब व्यक्ति दुविधा में पड़ जाता है और संकल्प-विकल्प करने लगता है।
सब अनुकूल हो किन्तु कोई एकाध कमी भी हो तो हम कल्पवृक्ष चिन्तामणि रत्न जैसा धर्म छोड़ कर संशय में पड़ जाते है। देव-गुरू और धर्म के प्रति श्रद्धा आवश्यक है।
जीवन की कठिन अवस्था में शंकाशील होकर धर्म का मार्ग नहीं छोड़े।शंका संदेह में क्यों जीना?संदेह आपकी आत्मिक शक्ति (विल पावर) को कमजोर बना देता है। शंका रहे तो समाधान कैसे मिले?
सदैव सकारात्मक सोच और आत्मिक शक्ति के साथ संकल्प करके कार्य आरम्भ करें
प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि चंदनबाला महिला मंडल द्वारा
मेवाड़ पुज्य प्रर्वतक अम्बा लाल जी म सा के आज्ञानुवर्ती श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि म सा की प्रथम पुण्यतिथि पर चंदनबाला महिला मंडल द्वारा डा समकित मुनि म सा की सदप्रेरणा से शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय विद्यालय के शास्त्रीनगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को टी शर्ट का वितरण किया गया। वितरण में संगठन पदाधकारी ,हस्तीमल चोरड़ियाड़या, अजीत नाहर,हस्तीमल चंडालिया, सी एम राँका, सम्पत डाँगी ,सुधीर जैन अर्जुन लोढ़ा, लीला लोढ़ा, कंचन देवी पोखरना,सुनिता खट़ोड़, अंगुरबाला भड़क्तिया, दिलखुश खेरोदिया, सरोज नाहर ने बच्चो को प्रभावना वितरित की। अध्यापिका प्रतिभा शर्मा का शाल ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
चातुर्मास के दौरान 50 उपवास की तपस्या करने वाले वरिष्ठ श्रावक सुरेश बोहरा का विभिन्न संगठनों द्वारा बहुमान कर अभिनंदन पत्र भेँट किया गया।
प्रवचन कार्यक्रम में भवान्त मुनि म सा,साध्वी विशुद्धि म सा,साध्वी विशाखा म सा विराजित रहे। संचालन श्रीसंघ मंत्री अजीत नाहर ने किया।