वीरधरा न्युज।नागौर/खींवसर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।प्रार्थी श्यामलाल पुत्र सोहनराम उम्र 20 साल जाति राव निवासी पांचलासिद्घा पुलिस थाना खींवसर जिला नागौर ने उपथित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि श्यामलाल राव निवासी पांचलासिद्घा नागडी की दुकान पर सेल्समैन का कार्य करता हुं आज शाम दिनांक 25.11.2021 को शाम 07.25 के लगभग एक काले रंग की ब्रेजा गाडी आकर रुकी जिसके नंबर डक्4625 है जो रुककर के मेरे से शराब लेकर मेरा मोबाईल हाथ से छिनकर भाग गया गाडी मे तीन आदमी थे जिनमे से एक के लाल रंग की टिस्ट पहन रखी थी जिसे सामने आने पर मै पहचान सकता हूं जो मेरा मोबाईल छिन कर नागौर की तरफ भाग गये जो मोबाईल छिनकर भागे उस मोबाईल मे सिम है वगैरा रिपोर्ट पर दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया ।वगैरा रिपोर्ट की सूचना प्राप्त होने पर क्युएसटी करवायी जाकर नाकाबंदी करवाई गयी।
दौराने नाकाबंदी पुलिस थाना सदर द्वारा उक्त वाहन कार को रोका जिस पर उक्त वाहन कार व कार में सवार तीनो व्यक्तियों का दस्तयाब कर लेकर आये जिस पर दस्तयाब शुदा हर तीनो विपल भाई पुत्र चन्दु भाई जाति पटेल उम्र 42 साल निवासी मेहसाणा पुलिस थाना मेहसाणा गुजरात, भाविन भाई पुत्र रमण भाई जाति पटेल उम्र 45 साल निवासी बडोदरा पुलिस थाना फतेहगंज गुजरात , सुनिल कुमार पुत्र रमण भाई जाति पटेल उम्र 31 साल निवासी मेहसाणा पुलिस थाना मेहसाणा को बाद पुछताछ जुर्म धारा 392 भादस का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया । प्रकरण मे अनुसंधान जारी है ।
Invalid slider ID or alias.