Invalid slider ID or alias.

नागौर-रीट परीक्षा मे स्वयं की जगह फर्जी अभ्यर्थी बिठाने वाला शातिर मुलजिम गिरफ्तार।

वीरधरा न्युज नागौर @ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित रीट परीक्षा के संबंध में प्रार्थी शंकरलाल हाल केन्द्राधीक्षक सेठ किशनलाल कांकरिया रा.उ.मा.
वि. नागौर ने एक रिपोर्ट पेश की कि उक्त परीक्षा मे परीक्षार्थी ओमप्रकाश पुत्र भारमल की जगह चेतन कुमार पुत्र गोरधनराम जाट निवासी आरवा जिला जालोर फर्जी अभ्यर्थी के रूप मे परीक्षा देता पाया गया, वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुवे अभिजीतसिंह जिला पुलिस अधीक्षक नागौर व राजेश मीणा अति. पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार व विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी वृत नागौर व मन बृजेन्द्रसिंह पु.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली नागौर के निकटतम सुपरविजन मे शिवराम सहायक उप निरीक्षक मय जाप्ता ने तत्परता से कार्यवाही करते हुवे दिनांक 26.09.2021 को फर्जी। परीक्षार्थी चेतन कुमार पुत्र गोरधनराम जाट निवासी आरवा जिला जालोर को गिरफतार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया, तत्पश्चात आज दिनांक 25.11.2021 को प्रकरण के वांछित मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र भारमल जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी हेमागुडा पुलिस थाना झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम से अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!