Invalid slider ID or alias.

कपासन-सिंहपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुआ प्रशासन गांव के संग अभियान।

वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन।शिविर का शुभारंभ प्रधान भेरू लाल चौधरी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार के मुख्य आतिथ्य दिनेश चंद्र पाराशर पंचायत समिति सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य सरपंच अंकित कुमार राव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में 36 आशार्थियो को विभिन्न योजनाओं में पेंशन के पीपीओ जारी किए गए पालनहार के 15 प्रकरणों में कार्रवाई की गई आवासीय पट्टे 213जारी किए गए 107जॉब कार्ड जारी किए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 62 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की गई । सरस डेयरी द्वारा 13 नये सदस्य और 5 को प्रेरित किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 125 पशुओं का उपचार किया गया व 380 टीकाकरण किए गए 3 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया 34 को क्रमी नाशक दवा पिलाई। विद्युत विभाग द्वारा 5 प्रकरण में मीटर चेंज किया गया, श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत द्वारा 320 प्रधानमंत्री श्रम कार्ड बनाए गए पांच छात्रवृत्ति के सत्यापन किए गए। राज्य श्रम राज्य श्रम कार्ड योजना के अंतर अंतर्गत 3 कार्ड बनाए गए।
साथ ही 12 छात्रवृत्ति आवेदकों का सत्यापन का कार्य किया गया। जलदाय विभाग द्वारा 6 हैंडपंप दुरुस्त कराए गए जलदाय विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को निशुल्क वाटर टेस्टिंग किट प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा द्वारा 51 प्रकरणों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए, 2 शनि यंत्र प्रदान किए गए 27 की सैंपलिंग ली गई। महिला बाल विकास विभाग द्वारा6 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया, 10 प्रवेशोत्सव के बेटी जन्मोत्सव और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 56 अन्नप्राशन के चार आशार्थियो को लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 815नकलजारी की गई , 415 नामांतरण जारी किए , 295 शुद्धिकरण किए गए 11 प्रकरणों में सहमति द्वारा बंटवारा किया गया , रास्ता प्रकरण 22 का निस्तारण किया गया । गैर खातेदारी से खातेदारी के 1 प्रकरण निस्तारित किया 40 प्रकरण अतिक्रमण के निस्तारित किए, पत्थरगड़ी के 24 प्रकरण, आबादी विस्तार का 1 श्मसान घाट का 2 निस्तारित किया ,जाति और मूल निवास के 375 प्रकरण निस्तारित किए, रोडवेज के 24 यात्रा पास जारी किए, शिविर में निर्वाचन अनुभाग मतदाता द्वारा मतदाता सूचियों में 1 नए नाम जोड़े।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनोद चौधरी सहायक शिविर प्रभारी सुरेश गिरी गोस्वामी विकास अधिकारी द्वारा शिविर में प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करते हुए उनका समय बद्ध निस्तारण के निर्देश दिए ।शिविर में प्रधान भैरू लाल चौधरी ने शिविर में योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु बताया, इस अवसर पर विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी तहसीलदार बसंत सिंह मीणा , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राम सिंह चुंडावत, नायब तहसीलदार इशाक मोहम्मद , रसद निरीक्षक ज्योति खटीक, परिवहन विभाग से सानिया, सीडीपीओ शशिप्रभा, पर्यवेक्षक उमा शर्मा ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मेनारिया , वरिष्ठ लिपिक कैलाश चंद्र गर्ग, कनिष्ठ सहायक नारायण लाल जाट बाबूलाल शर्मा श्यामलाल चमार समाज कल्याण विभाग के रामाशंकर जांगिड़ पंचायत समिति के कर्मचारी समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Don`t copy text!