Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर में 206 रोगियों की हुई जांच, ऑपरेशन के लिए 70 रोगी हुए चयनित।

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@श्री मनोज गंगवाल।
नावासिटी।लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट एवं सुकुमाल निःशुल्क मेडिकल उपकरण सेवा केन्द्र नावां के संयुक्त तत्वावधान में शान्तिलाल नवीनकुमार गोधा के सौजन्य से जिला अन्धता निवारण समिति जयपुर एवं शंकरा नेत्र अस्पताल जयपुर के सहयोग से नावां के सैनी भवन में आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ शिविर सौजन्यकर्ता शांतिलाल नवीनकुमार गोधा एवं क्लब के संरक्षक लॉयन पवन जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लॉयन राम काबरा ने बताया दृष्टि दोष से पीड़ितों को नेत्र ज्योति प्रदान करवाना लॉयन्स क्लब का प्रमुख सेवा कार्य है इसी को देखते हुए क्लब ने कुचामन एवं आस पास के क्षेत्रों को मोतियाबिंद मुक्त बनाने का लक्ष्य लिया है जिसके तहत नावां में आयोजित शिविर में शंकरा अस्पताल जयपुर के नेत्र रोग चिकित्सक टीम ने 206 रोगियों की जांच कर 70 को ऑपरेशन के लिये चयन किया चयनित रोगियों को बसों द्वारा शंकरा अस्पताल जयपुर भेजा गया जिनके गुरुवार को ऑपरेशन किये जायेंगे। सुकुमाल निःशुल्क मेडिकल उपकरण सेवा केन्द्र के अध्यक्ष के दीपक पाण्डया ने बताया की शिविर में रोगियों के भोजन, आवास, चश्मे एवं दवाईयों की व्यवस्था निःशुल्क की गई। नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष सरिता गोधा, लॉयन्स क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन आशीष जैन ने शिविर का अवलोकन कर व्यवस्था की सराहना की। संरक्षक मनोज पाटनी, उपाध्यक्ष नवीन पाटोदी, सचिव तरुण झांझरी, प्रवक्ता पवन अजमेरा व्यवस्थापक पंकज अजमेरा, उजास गोधा, मुकेश चौधरी, मनीष सौरभ गोधा, मनोज गंगवाल, हितेश रारा, लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट सचिव लॉयन द्वारकाप्रसाद कुमावत, सर्विस चैयरपर्सन लॉयन प्रहलाद रांकावत, लॉयन्स क्लब नावां अध्यक्ष कुसुम लढ़ा, सचिव संगीता अग्रवाल, हेमा लढ़ा, कुसुम अग्रवाल, भानुश्री गौड़, सुरेश सैनी, मुकेश मिश्रा, बसंत शर्मा, रमेश, सुरेश कुमावत, अशोक सैनी, शकील, बनवारी पारीक, श्रीकिशन बियाणी, बद्री अग्रवाल, अजय शाह, विमल गंगवाल, सौरभ गोधा, विमल चौधरी, मनीष गोधा, अशोक टाक, अजीतसिंह एवं भगतसिंह नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने व्यवस्था में सहयोग कीया। इस दौरान मीडिया के बन्धुओं का अभिनंदन किया गया।

Don`t copy text!