Invalid slider ID or alias.

डुंगला-निशुल्क नेत्र जांच शिविर चिकारड़ा के समता भवन में आयोजित हुआ। 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला/ चिकारड़ा@ श्री पवन अग्रवाल।

डुंगला/चिकारडा। निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन चिकारड़ा के समता भवन में 24 नवंबर बुधवार को आयोजित हुआ जानकारी में दिलीप कुमार धींग ने बताया गया कि अलख नयन आई हॉस्पिटल उदयपुर द्वारा जिला अंधता नियंत्रण समिति उदयपुर के आर्थिक सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर बुधवार दिनांक 24 नवंबर 2021 को प्रातः 10:00 से 3:00 तक आयोजित हुआ । जिसमे नेत्र सहायक एम एस शेख हेल्पर के रूप में धर्मचंद मदनलाल  आयोजित नेत्र कैंप मैं परीक्षण किया जिसमें कुल 70 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया । परीक्षण में 28 व्यक्तियों को चश्मा वितरण किए गए साथी 20 को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु उदयपुर रेफर किया गया। जांच शिविर समता भवन चिकारड़ा में आयोजित हुआ।  उक्त शिविर में भर्ती किये गए 20 मरीजों का अलख नयन आई हॉस्पिटल द्वारा बिना टांके के ऑपरेशन कर लेंस लगाए जाएंगे । ऑपरेशन योग्य मरीजों से रंगीन पासपोर्ट फोटो, पहचान पत्र ,राशन कार्ड आधार कार्ड , जनाधारकार्ड की फोटो कॉपी साथ में ली गई । उनके द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन वाले रोगियों के लिए दवाइयां लेंस चश्में  भोजन व आवास सुविधा निशुल्क रहेगी ।  मरीजों के ऑपरेशन अलख नयन आई हॉस्पिटल उदयपुर में किये जाएगे।  इस मौके पर ग्राम के ग्रामीणों ने कैंप में सहयोग किया

Don`t copy text!