वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत नेतावल महाराज में दिनांक 24.11.2021 बुधवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, डॉक्टर कृष्ण कुमार आत्रेय ने बताया की शिविर में कुल लाभार्थी 504,चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 32 पंजीकरण, 5 विकलांग प्रमाण पत्र, 8 टेली मेडिसिन, 81 कोविड टीकाकरण, 07 नियमत टीकाकरण, 251 एनसीडी व कैंसर स्क्रेनिंग व 103 सीबीसी, 19 फ़ीवर पेशंट की कोविड सैम्प्लिंग की गई, तथा सरपंच साहब राजदीप सिंह ने जिला मुख्यालय से आएं फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, आयुष चिकित्सक, आरबीएसके टीम, एमएमवी टीम का स्वागत किया। तथा 14 गंभीर मरीज को जिला मुख्यालय पर रेफर किया गया। पीएचसी स्टाफ छगन लाल जीनगरMN-1 भैरू लाल कुम्हार DEO, बेबी जीनगर ,सुमन शर्मा, राधा नगारची, कैलाश सालवी, पिंकी कुमारी, रितु कुमारी, कोमल भट रेखा खोईवाल ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया व बीसीएमओ साहब हरिओम लड्डा बीपीएम राजाराम जी ने शिविर के सफल आयोजन की प्रसंशा व्यक्त की।
Invalid slider ID or alias.