Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-यशो भारती फाउंडेशन की संस्थापक व भारत तिब्बत मंच प्रदेशाध्यक्ष के जन्मदिन पर शिविर आयोजित, सांसद विधायक ने किया अवलोकन।

वीरधरा न्यूज चित्तौड़गढ़।@डेस्क
चित्तौड़गढ़।यशो भारती फाउंडेशन की संस्थापक व भारत तिब्बत संवाद मंच की अध्यक्ष भारती वैष्णव का जन्मदिन शुभ चिंतको व प्रसंसको ने हर्षोल्लास एव धूमधाम के साथ मनाया।
इस दौरान सांसद सी पी जोशी ने सभी मातृशक्तियों का धन्यवाद दिया। विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या ने कहा हम सभी इसी तरह अपने जन्मदिन को पुण्य कार्य करके मनाएं, मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने कार्यक्रम में सम्पूर्ण कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया, प्रधान देवेन्द्र कंवर आदि जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी भारती वैष्णव का सम्मान किया एवं जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए प्रदेश अध्यक्ष भारती वैष्णव ने सभी आगंतुकों आभार व्यक्त किया।
वैष्णव के जन्मदिन पर प्रदेशभर से उनके जन्मदिवस पर सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए सभी ने मिलकर वैष्णव के जन्मदिन के उपलक्ष में बधाई दी। जन्मदिन के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ में केशव माधव सभागार में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की, एव सभी समाज अध्यक्षो का भी सम्मान किया गया।
मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने बताया कि वैष्णव को जन्मदिन पर इससे बड़ा कोई तोहफा नही कि सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत चिकित्सा शिविर में अस्थमा, माइग्रेन घुटनों के दर्द डाइबिटीज, थेरेपी, पंचकर्म, सहित कई रोगों का परामर्श शिविर कर रोगियों को लाभान्वित किया गया, इस दौरान राकेश शास्त्री, श्याम शर्मा विजयपुर, पंडित संजय शर्मा अलवर पवन जोशी, बाड़मेर अशोक शर्मा अभय सिंह चारण, श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर मधुरा माँ, चित्तौड़ संभाग मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा भारत तिब्बत संवाद मंच की प्रान्त अध्यक्ष यशोदा टेलर, गायत्री उपाध्याय जिला सरंक्षक नीरू अहीर, जिला अध्यक्ष, अनसुइया कंवर, संतोष कंवर जिला महामंत्री, मंजू वैष्णव जिला मंत्री, लीला चौहान जिला प्रवक्ता, सरस्वती जिला प्रभारी नीलम दीक्षित व हरदीप कौर सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Don`t copy text!