वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा
नागौर।बड़ली बस्ती के रेगर समाज की शमशान भूमि की चारदीवारी निर्माण व रविदास गंगा मैया मंदिर में शौचालय , स्नानघर निर्माण हेतु हेतु राशि स्वीकृति की नागौर विधायक मोहन राम चौधरी से मांग की गई । नागरिकों द्वारा संयुक्त रुप से नागौर विधायक को दिए गए आग्रह पत्र में कहा गया कि बड़ली बस्ती में अनुसूचित जाति के 15 सौ नागरिक निवास करते हैं जिनके श्मशान भूमि बावड़ी के पीछे है। श्मशान घाट की भूमि देश स्वतंत्र होने से पहले की है । इस भूमि पर समाज के द्वारा स्वतंत्रता के पहले से ही अंत्येष्टि की जाती रही है। श्मशान भूमि पर स्थानीय निवासियों द्वारा बरामद व दो हौद भी निर्माण किए हुए हैं। चारदीवारी के अभाव में निराश्रित, बेसहारा पशु एवं असामाजिक तत्वों द्वारा श्मशान को नुकसान पहुंचाया जा रहा है । नागरिकों ने विधायक से इस शमशान भूमि पर चारदीवारी निर्माण विधायक कोष से करवाने का आग्रह किया है ।
इसी प्रकार रविदास गंगा मैया मंदिर बड़ली में जरूरतमंद बालकों को सेवाभारती द्वारा सायं अध्ययन करवाया जाता है। इन बालकों के लिए शौचालय की आवश्यकता को देखते हुए विधायक कोष से स्वीकृत कराने का आग्रह किया गया है । पार्षद जगदीश कुरडिया, कन्हैया लाल बंसीवाल, भजन लाल, हीरालाल प्रहलाद , गेना राम , तुलसीराम बंशीवाल , ताराचंद, धनराज , श्रवणकुमार बंशीवाल, महेश , गणपत लाल आदि द्वारा यह मांग की गई । निवासियों द्वारा विधायक के निवास पर जाकर यह आग्रह किया गया । इस पर विधायक ने अति शीघ्र इस संबंध में राशि जारी करने का आश्वासन दिया ।
Invalid slider ID or alias.