वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्रीप्रदीप डागा।
नागौर।भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण संस्थान ताऊसर, नागौर में महिला अधिकारिता विभाग यूनिसेफ , एक्शन एड, भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वधान में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड के 450 बालक बालिकाओं ने भाग भाग लिया कार्यक्रम को सर्वप्रथम सी.ओ.स्काउट मोहम्मद अशफाक ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि स्काउट और गाइड सामाजिक सरोकार सामाजिक कुरीतियों एवं समाज में फैली नशा मुक्ति इत्यादि कुरीतियों को समाप्त करने में अपना अहम योगदान दें इसके उपरांत एक्शन एड रीजनल कोऑर्डिनेटर सुगन मेहता द्वारा बाल विवाह रोकथाम कानून, एवं बालिका शिक्षा तथा बाल संरक्षण पर स्काउट एंड गाइड के साथ संवाद किया गया एवं नागौर जिले के विद्यालयों से आए स्काउट एंड गाइड के साथ ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को कैसे समाप्त किया जा सकता है उसमें हमारी क्या भूमिका हो सकती है उस पर बातचीत की गई इसके पश्चात सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बालिका सशक्तिकरण इत्यादि विषयों पर स्काउट एंड गाइड के साथ संवाद किया गया जिला प्रशिक्षण संस्थान स्काउट एंड गाइड के सभी पदाधिकारियों द्वारा स्काउट एवं गाइड के छात्र छात्राओं को सामाजिक सरोकार एवं समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए आश्वस्त किया गया कार्यक्रम का विधिवत संचालन एक्शन एड के वॉलिंटियर्स हर्षुल पटेल भूमिक गौड़ द्वारा किया गया एवं बाल विवाह रोकथाम के लिए आगामी रणनीति तैयार की गई।
Invalid slider ID or alias.