वीरधरा न्यूज़।नागौर@श्री प्रदीप डागा
नागौर।कस्बा नागौर में चोरीयो की रोकथाम हेतु जिला पुलिस अधीक्षक नागौर अभिजीत सिंह के निर्देशन में राजेश मीणा अति. पुलिस अधीक्षक नागौर व विनोद कुमार सीपा वृताधिकारी नागौर के सुपरविजन में थानाधिकारी बृजेन्द्रसिंह नि.पु. पुलिस थाना कोतवाली नागौर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया एवं लगातार निगरानी रखी जाकर टीम के सदस्यो की आसूचना संकलन के आधार पर आज दिनांक 23.11.2021 को शाम के वक्त दिनेश पुत्र रामनिवास जाति जाट उम 23 साल निवासी देहरी पुलिस थाना बडीखाटू जिला नागौर जो जेएलएनएच नागौर में कोविड हेल्थ ओफिसर के पद पर संविदा कर्मी के रुप में तैनात है। जिसको दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की गई तो दोराने पूछताछ थाना हाजा पर दर्ज मु.न. 518-2021 धारा 379 आईपीसी की वारदात के साथ ही मूलजिम द्वारा अबतक अपने द्वारा 8 मोबाईल चोरी की अन्य वारदाते व मोटरसाईकल चोरी की
कुल 7 वारदाते जिसमें 5 नागौर शहर व 2 डेगाना क्षेत्र से चोरी करना व दो एलईडी चोरी की वारदात व एक दूकान का रात्रि के वक्त ताला तोड़कर चोरी करना तथा साथ ही दो गौदान पात्र की चोरी करने की वारादातो को स्वीकार किया गया । जिस पर तकनीकी व मनोवैज्ञानिक आधार पर पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी कई वारदातो का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है। मुलजिम द्वारा अब तक स्वीकार की गई चोरी की वारदातो माल मशरुका बरामद करने हेतु विशेष टीम गठित की गई। मुलजिम पूर्व में भी 5 बार चोरी की वारदातो में जेल जा चुका है।
Invalid slider ID or alias.