Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-स्थानिय लोगो को रोजगार और ठेका देने की मांग को लेकर आदित्य सीमेंट फेक्ट्री का गेट बंद कर प्रदर्शन किया।

वीरधरा न्यूज।चित्तोडगढ़@डेस्क।

चित्तोडगढ़।आदित्य सीमेंट फेक्ट्री शंभूपुरा के बाहर आसपास के गांवो के दर्जनों युवाओ ने सुबह करीब 9 बजे से ही गेट बंद कर प्रदर्शन किया।

अविनाश गोस्वामी ने बताया कि हम सब आज यहाँ एकत्र हुए वो सावा क्षेत्र के बेरोजगार युवा है, हमने आदित्य सीमेंट से कई बार रोजगार की मांग की लेकिन सुनवाई नही हो रही आज हम सबने यहाँ स्थानीय युवाओ को रोजगार देने ओर हममें से किसी एक जो सक्षम हो उसे अंदर ठेका दिये जाने को लेकर प्रर्दशन कर रहे है।

 

गेट बंद से कम्पनी को हुआ करोड़ो का नुकसान

 

सुबह 9 बजे से ही प्रदर्शनकारियों द्वारा गेट बंद करने से कोई गाड़ी अंदर बाहर नही गई जिससे कम्पनी को करोड़ो का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

ठेका ना देने की बात पर अड़ा प्रबंधन

 

प्रदर्शन करने वाले युवाओ द्वारा रोजगार के साथ साथ ठेका देने की बात पर प्रबन्धन ने इसे निजी स्वार्थ बताते हुए किसी तरह की बातचीत करने से मना कर दिया।

इधर आदित्य सीमेंट के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बिना वजह परेशान किया जाने कि बात सामने आई। अधिकारियों ने कहा हम कुछ नही कर सकते, इसमे कुछ लोगो का निजी स्वार्थ है जिसके चलते जरूरतमन्दों को भी काम नही मिल पाता है, ये लोग दादागिरी कर रहे और काम नही ठेका माँगने आये ओर जो हम नही दे सकते, आगे भी ऐसा जारी रखेंगे तो  फेक्ट्री को होने वाले नुकसान को लेकर प्रबंधन इन लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगा।

सुरक्षा की दृष्टि से कार्यवाहक थानाधिकारी शंभूपुरा बलवंत सिंह मय जाब्ता ओर भदेसर थाने से जाब्ता तैनात रहा।

डिप्टी लाबुराम विश्नोई मौके पर पहुचे ओर समझाई के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

Don`t copy text!