भादसोड़ा- भादसोड़ा से नेपाल गौरव डॉ पूजा ज्योति महाराज आदि ठाणा 3 का चातुर्मास समाप्ति पर महावीर भवन से हुआ विहार हुआ।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।प्राप्त जानकारी के अनुसार भादसोड़ा से नेपाल गौरव प्रवचन भूषण परम पूज्य डॉक्टर पूजा ज्योति महाराज आदि ठाणा 3 का महावीर भवन भादसोड़ा से रविवार को मंगल विहार किया गया। चातुर्मास समाप्ति के उपलक्ष में आज भादसोड़ा के नगर वासियों के द्वारा जैन सतीयांजी का मंगल विहार कराया गया। प्रातः 9:30 बजे मंगल विहार की बेला में मंगल विहार के लिए नवकार मंत्र का जाप, पाठ और तस्वीर समाज के अध्यक्ष रोशन लाल बोहरा के घर पर जुलूस के रूप में जयकारों के साथ पहुंचाया गया। जहां पर उपस्थित सभी नगर वासियों को सतीयांजी के द्वारा मांगलिक प्रदान कर प्रभावना दी गई। तत्पश्चात सभी नगर वासी महिलाएं पुरुष पदयात्रा करते हुए जैन संतों को विहार कराया । भादसोड़ा चौराहा पर भक्त जनों के आग्रह पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सतीयांजी महाराज के पगलिए कराए गए एवं प्रभावना वितरण की गई। तत्पश्चात सतीयांजी महाराज को प्राकट्य स्थल सांवलिया जी की धर्मशाला में ठहराया गया। जहां पर वीहार में सम्मिलित हुए नगर वासियों को मांगलिक प्रदान की गई। सोमवार को प्रातः 8:00 बजे जैन महासतियां जी का बानसेन के लिए नगर वासियों की उपस्थिति में विहार होगा। बानसेन के बाबूलाल बोहरा ने बताया कि 2 दिन के लिए डॉक्टर पूजा ज्योति जी महाराज साहब आदि ठाणा 3 का बानसेन में नगर प्रवेश और धर्म सभा का आयोजन रहेगा। इस अवसर पर भादसोड़ा के अध्यक्ष रोशन लाल बोहरा सहित गांव के गणमान्य एवं युवा जन उपस्थित थे।