वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला।शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें एक समारोह के तहत प्रतिभावान टीचर को सम्मानित किया जाना था लेकिन कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मेनारिया ने नियमों के विरुद्ध जाकर एक कमरे में मात्र 3 अध्यापकों को बुलाकर दुपट्टा माला पहनाकर सम्मानित कर इति श्री कर दिया। इस कार्यक्रम में ना तो कोई जनप्रतिनिधि था ना शिक्षक संघ के सदस्य थे नाही कोई अधिकारी वर्ग शामिल हुआ। शिक्षक संघ अध्यक्ष वरदीचंद ने अपने प्रेस नोट में बताया कि सरकार द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए समारोह के आयोजन के तहत कार्यक्रम किया जाना था लेकिन कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए समारोह नहीं करके एक कमरे में ही तीन अध्यापकों को बुलाकर अपने कार्य की इतिश्री कर दी इसको लेकर शिक्षक संघ में रोष व्याप्त है सरकार शिक्षकों के लिए पलक पावडे बिछा रही है वही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ब्लॉक के सम्मानित शिक्षकों की गरिमा घटाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही शिक्षक सम्मान समारोह डूंगला सीबीओ कार्यालय पर एक कमरे में आयोजित हुआ। इस वर्ष 3 शिक्षकों को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया।
जिसमे हीरालाल चंद्रावत, सुमित अग्रवाल, एवं विपिन सोलंकी इन शिक्षक बंधुओं को सीबीईओ कार्यालय पर बुलाकर माला दुपट्टा पहनाकर सम्मान समारोह की इतिश्री कर ली गई । जबकि राज्य सरकार द्वारा इस समारोह को समारोह पूर्वक सह सम्मान आयोजित करने हेतु बजट का प्रावधान भी था । इस समारोह में ना कोई प्रशासनिक अधिकारी ना जनप्रतिनिधि नाही पी ई ई ओ शिक्षाविद व शिक्षक संघों के प्रतिनिधि और ना ही किसी पत्रकार को आमंत्रित किया गया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने इस तरह के कार्यक्रम का विरोध कर घोर आक्रोश व्यक्त किया है।
Invalid slider ID or alias.