चित्तौड़गढ़
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशानुसार जिला हाजा में चलाये जा रह अवैध बजरी परिवहन की धरपकड अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ सरिता सिंह व वृताधिकारी चित्तौडगढ अमितसिंह के निर्देशन में थाना सदर चितौडगढ पर मन् एसएचओ दर्शन सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर चित्तौडगढ के नेतृत्व में जितेन्द्र पाल सिंह सउनि. , देवीलाल सउनि , सुशील, राकेश, मनोहर सिंह चालक की टीम का गठन किया जाकर आज दिनांक 08.11.2020 को ओछडी टोल नाका पर नाकाबंदी कर अवैध बजरी से भरे 4 ट्रेलर बिना लाईसेन्स के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करना पाया जाने से अवैध बजरी परिवहन करना पाया जाने से डिटेन कर थाना अहाते में खडा किया गया है। डिटेन किये हुये अवैध बजरी से भरे हुये ट्रेलर की सुचना खनीज विभाग चितौडगढ को दी गई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.