Invalid slider ID or alias.

भदेसर- उपखंड के सुथारीया खेड़ा में बारिश का पानी भरा बस्ती में, बिजली व्यवस्था ठप।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।

भदेसर-प्राप्त जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड के ग्राम पंचायत भादसोड़ा के वार्ड नंबर 7 सुतारिया खेड़ा कस्बे में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी हैं। इसके कारण सुतारिया खेड़ा कस्बे में पानी भर जाने के कारण लोगों को मजबूरन घरों में ही रुकना पड़ रहा है घुटनों तक मोहल्लों में भर चुका है पानी।

कस्बे के राधे सुथार मोहनलाल सुथार राम चंद्र सुथार, पुष्कर सुथार सहित ग्रामीणों ने बताया कि भादसोड़ा के वार्ड न 7 सुथारिया खेड़ा मे शुक्रवार को दिनभर तेज बारिश हुई बारिश से सड़के जलमग्न हो गयी। तथा सुथार मोहल्ले में घुटनों तक पानी भर चुका इसके कारण लोगों का बाहर निकलना दुश्वार हो गया। लगातार बारिश के कारण मोहल्ले में घुटनों तक पानी बह रहा है। सुतारिया खेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता राधे सुथार ने बताया कि सुखारिया खेड़ा में बारिश के कारण बिजली भी गुल है रात भर सुधारे खेड़ा अंधेरे में डूबा रहा 2 दिन से बिजली व्यवस्था भी ठप हो चुकी है तथा खेड़ा के अफीम काश्तकर इस बारिश को लेकर चिंतित हैं। अफीम के खेतों मे भी पानी भर गया हैं, जिसके कारण किसानों के द्वारा तैयार किए गए अफीम के खेत भी खराब हो चुके हैं जो अफीम काश्तकारों के लिए चिंताजनक विषय हैं। वही गुरुवार सुबह से बिजली भी बाधित रही हैं। जिससे ग्रामीणों को सभी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Don`t copy text!