बीकानेर से आंजनेय सारस्वत की रिपोर्ट
बीकानेर।
भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर जिला परिषद के 29 वार्डो के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए . जिनमें वार्ड 1 दौलतराम, वार्ड 2 से किरण विश्रोई, ,3 से करणी प्रसाद,4 से इन्द्रा 5 से मोहनलाल मेघवाल, 6 से भंवरलाल,7 से चेतनराम,8 से सुभाष विश्रोई 9 से शारदा और 10 से रेंखा कंवर को प्रत्याशी बनाया हैं। वहीं वार्ड 11 से देउ,12 से भंवरी देवी,13 से मोहनलाल कस्वां,14 से जगदीश गोदारा,15 से माया,16 से भंवानी सिंह, 17 से कौशल्या देवी,18 से गजानंद मेघवाल,19 से धर्मपाल,20 से सरोज के अलावा वार्ड 21 से पूजा,22 से पवन,23 से रविशेखर मेघवाल,24 से चन्द्रकला,25 से माया गोदारा,26 से रजनी देवी,27 से भागीरथ सिंह,28 से सुशीला व 29 से देवकिशन जाखड़ को उम्मीदवार बनाया हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
