वीरधरा न्यूज़। राशमी@ श्री शंभुलाल आचार्य।
राशमी। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत गुरुवार को उपखंड क्षेत्र के डिण्डोली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविर में प्रशासन ने कई प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की। शिविर में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, प्रधान दिनेश बुनकर,पंचायत समिति सदस्य अंजना गैलड़ा,सरपंच लाड देवी कोठारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र कोठारी तथा कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी उपस्थिति रहे। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी नीता वसीटा ने बताया की शिविर में ग्राम पंचायत की ओर से 113 आबादी के पट्टे जारी कर वितरण किए गए। शिविर में 117 नए जॉब कार्ड जारी किए गए। 12 नवीन शौचालय के आवेदन तैयार किए गए। 212 ई श्रमिक कार्ड जारी किए गए। विकास अधिकारी सत्येंद्र सिसोदिया ने पंचायत राज विभाग एवं श्रमिक कार्ड की जानकारी दी। तहसीलदार घनश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग की ओर से 174 नामांतरण,141 खातों का शुद्धिकरण, 17 खाता विभाजन तथा 89 जाती, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र तथा 344 राजस्व रिकॉर्ड प्रतिलिपि जारी की गई। शिविर में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से छात्रावास अधीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि शिविर के दौरान 42 पेंशन स्वीकृत, 20 पालनहार आवेदन ऑनलाइन कराए गए। तथा एक ट्राई साइकिल वितरित की गई।
Invalid slider ID or alias.