वीरधरा न्यूज़।सोनियाना@ श्री कालु सेन।
सोनियाना।तस्वारिया में सत्र 2021-22की 65 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा एवं विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व बीईईओ शंभूलाल भट्ट थे।
आयोजक तस्वारिया स्कूल के संस्था प्रधान चंद्र प्रकाश सिरोया ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों के 39 विद्यालयों के 406 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में फाइनल मैच में कदमाली (निंम्बाहेड़ा) विजेता तथा तस्वारिया( कपासन) उपविजेता रही है। उक्त प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए।
समारोह में एसीबी ईओ रामसिंह एवं घनश्याम गोड ने अपने उद्बोधन में सिरोया एवं उनकी टीम ने तन, मन, धन से कार्य कर इस प्रतियोगिता को प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाकर मिसाल कायम की, साथ ही ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग में भोजन एवं अन्य व्यवस्था निशुल्क होने से भूरी भूरी प्रशंसा करते हुवे अनेक भामाशाह को सम्मानित किया गया। पंचायत समिति सदस्य उदय राम गाडरी ने तस्वारिया के शिव मंदिर से विद्यालय तक 3ः30 लाख की सीसी रोड की शीघ्र बनाने की घोषणा की। मुख्य निर्णायक शांति लाल खटीक निर्णायक ,उप निर्णायक रमेश सिंह गहलोत ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में सरपंच पुष्पा भट्ट, पीईईओ महेश भट्ट,पूर्व वार्ड पंच उदय लाल भट्ट,देवीलाल भट्ट एवं वर्तमान वार्ड पंच राजकुमार गाडरी एवं उदयलाल गर्ग एवं अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का जन सहयोग पर्याप्त मिलकर सभी को मेमंटो एवं पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम का संचालन कमल कुमार दाधीच ने किया।
Invalid slider ID or alias.