Invalid slider ID or alias.

कपासन-गांव बालारडा में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजिवी स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारम्भ।

वीरधरा न्यूज़।कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन।बालारड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बुधवार को ब्लॉक का प्रथम केम्प का शुभारम्भ हुआ । केम्प का शुभारम्भ प्रधान भेरू लाल चौधरी एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश रायपुरिया ने फिता काटकर किया।
कार्यक्रम मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश रायपुरिया ने सभी अतिथि का माला पहनाकर स्वागत कर मुख्यमंत्री चिरजिवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तृत जानकारी गांव वासियो को दी एवं केम्प मे दी जा रही सभी जांचे उपचार एवं दवाईयो के बारे मे जानकारी दी। साथ ही प्रधान भेरू लाल चोधरी ने चिकित्सा विभाग का ग्रामवासियो को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारकर लाभ उठाने हेतु संदेश दिया। शिविर मे खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक विष्णु कुमार भदादा ने चिकित्सा विभाग के सभी योजनाओ के बारे मे जानकारी दी । शिविर मे गायनिक डॉ सुनील सोलंकी, फिजिषियन डॉ नवल किशोर जांगीड़, शिशु रोग विशेषज्ञ अमित श्रीवास्तव, दन्तरोग विशेषज्ञ आदि सभी ने उपचार किया। शिविर मे आरबीएसके टीम सहित लेब टेक्नेशियन आदि ने सेवाए दी। शिविर मे ब्लॉक अध्यक्ष लोकेष जाट, पूर्व पार्षद राजीव सोनी आम मुसलमानान सदर अषफाक तुर्किया सहीत सैकडो ग्रामिण उपस्थित थे। शिविर मे 388 विभिन्न बिमारियो से ग्रसित मरीजो का उपचार कर 18 मरीजो को उच्च संस्थान पर रेफर किया।

Don`t copy text!