Invalid slider ID or alias.

सीकर/नीमकाथाना-अधिकारियों की लापरवाही की वजह वार्ड नंबर 7 व पोस्ट ऑफिस के सामने पसरी गंदगी से आम आदमी परेशान।

वीरधरा न्यूज़।नीमकाथाना@श्री मनोज कुमार मीणा।
नीमकाथाना।पाटन क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 वाल्मीकि मोहल्ले में वह पाटन पोस्ट ऑफिस जलभराव के निकट आम रास्ते में समस्या हो रही है आने जाने में पैदल चलने के लिए गंदगी की वजह से लोगो को पोस्ट ऑफिस व अन्य कार्यों के लिए आने जाने के लिए उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि नीमकाथाना विधायक, पाटन प्रधान व पाटन सरपंच व पाटन के अन्य अधिकारियों की अभी तक ध्यान नही देने के चलते डेंगू प्रकोप महामारी बढ़ रहा है वहां की गंदगी व बदबू से मोहल्ले वालो का खाना भी छूट रहा है गंदगी पर मच्छरों की वजह से चैन से वह सो भी नहीं सकते घरों के सामने सड़क पर नालियों की भी व्यवस्था नहीं है जिस वजह से घरों का पानी सड़क पर भर जाता है जलभराव के कारण घरों के सामने से व पाटन पोस्ट ऑफिस से निकलना भी मुश्कील हो रहा हैं। जलभराव व गंदगी के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडराता नजर आ रहा है।

Don`t copy text!