Invalid slider ID or alias.

नागौर-समरसता गतिविधि की ओर से सांझीवालता यात्रा का आगमन 19 को।

वीरधरा न्यूज़।नागौर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।मीरा चली सतगुरु के धाम भक्त शिरोमणि भक्ति मति मींरा के गुरु महान संत रविदास महाराज की सांझी वालता यात्रा का आयोजन 19 नवंबर को मींरा नगरी मेड़ता से होगा। यह यात्रा नागौर बीकानेर सूरतगढ़ हनुमानगढ़ जिले के विभिन्न गांवों से होते हुए 29 नवंबर को चक हकीम फगवाड़ा पंजाब पहुंचेगी। यात्रा प्रमुख भोजराज सारस्वत ने बताया कि मेड़ता से यह यात्रा नागौर पहुंचने पर मूंडवा चौराहा पर यात्रा का भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा तथा शहर के विभिन्न मार्गों से यात्रा केशवदास जी की बगीची पहुंचेगी इसी के अंतर्गत दोपहर 1 बजे नया दरवाजा हनुमान जी के मंदिर से महिलाओं की भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा 1:30 बजे केशवदास जी की बगीची में संतों की धर्म सभा होगी जिसमें अनेक संत उपस्थित रहेंगे। इस यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ब्रह्मपुरी स्थित सेवा भारती कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में यात्रा को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई ।यात्रा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 19 तारीख को शहर में वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा इस वाहन रैली को सफल बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में प्रचार प्रसार करने हेतु रथ को स्थानीय कृषि मंडी से आज व्यापारियों द्वारा रवाना किया गया । इस अवसर पर व्यवसायी हरिराम धारणिया, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, उपाध्यक्ष प्रवीण बांठिया, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, उमेद सिंह राजपुरोहित, पवन भट्टड़, कैलाश मामाजी, मनोज डोसी, रिदकरण कुड़ी, देव सोलंकी, धीरज शर्मा, श्याम सुंदर, महावीर, पारसमल, सहित कृषि मंडी के अनेक व्यापारी एवं किसान वर्ग तथा आमजन मौजूद रहे।

Don`t copy text!