Invalid slider ID or alias.

नागौर-कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार सातवें दिन भी धरना जारी।

वीरधरा न्यूज़।नागौर/खीवसर@ श्री प्रदीप डागा।
नागौर।अखिल राजस्थान राजीव गांधी पैराटीचर मदरसा पैराटीचर शिक्षाकर्मी संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मांगीलाल ने बताया कि आज सातवें दिन नारायण बेनीवाल विधायक खींवसर के निवास स्थान नागौर में अनिश्चितकालीन धरणा कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ यह धरना चल रहा है कांग्रेस में 2018 में विधानसभा चुनाव में चुनावी घोषणा पत्र ने वादा किया था यदि हमारी सरकार बनती है तो हम पैरा टीचर मदरसा पैराटीचर शिक्षाकर्मी इन सब को नियमित्त करेंगे लेकिन सरकार ने घोषणा पत्र जो कि एक सरकारी दस्तावेज बन चुका है उसका अमल नहीं कर रही है सरकार के नुमाइंदे पायलट साहब हेमाराम चौधरी ने भी बार-बार सरकार से आग्रह किया की आप जो जनता से वादे किए हैं उनको पूरा करें ताकि सरकार वापस रिपीट हो सके गहलोत साहब की हठधर्मिता के कारण मेनिफेस्टो पर कार्य नहीं होने के कारण कर्मचारी वर्ग शोषित वर्ग गरीब तबका सभी सरकार से टकटकी लगाए बैठे हैं मीडिया कर्मियों सेभी हम आग्रह करते हैं कि आप देश का चौथा स्तंभ होने के नाते हमारी बात को सरकार तक पहुंचाने की कृपा करें हम सभी वंचित शोषित वर्ग आपके ऋणी रहेंगे आज धरने में जिला अध्यक्ष मांगीलाल बिडियासर दामाराम धोलिया प्रेमसुख काला केसाराम भाम्बू हुकमाराम मेघवाल देवाराम लोहार आदि कार्मिक धरने पर है।

Don`t copy text!