डुंगला-पालोद ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिविर आयोजित, विधायक व पूर्व विधायक पहुचे शिविर में।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला।उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालोद मे प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल थे। शिविर प्रभारी डूंगला उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा थे। विशिष्ट अतिथि टीडीआर पन्ना लाल रेगर ,डूंगला विकास अधिकारी जगदीश शर्मा, सरपंच गायत्री देवी डांगी थे। आयोजित शिविर में 19 विभागों के कार्मिकों ने हिस्सा लिया , राजस्व विभाग के कार्यो में नामांतरण, आपसी राजीनामे ,रास्ते खुलवाने, नकल प्रति, खाते सहमति बटवारा करवाया गया। खाताधारकों की खाता दुरुस्ती की गई। खातों का राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण किया गया। सीमा ज्ञान और पत्थर गढ़ी के प्रकरण निपटान किये। राजस्व विभाग की प्रतियो का लोगों को वितरण किया गया। रास्ते के प्रकरण के साथ ग्रामीणों के राजस्व सम्बंधित कार्यो का मौके पर निपटान किया। ग्राम पंचायत द्वारा शिविर के माध्यम से पट्टे, शौचालय भुगतान, ई श्रमिक कार्ड, जोब कार्ड बनाए जाकर वितरित किया गया। जाति मूल निवास बनाए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा पालनहार के नवीन आवेदन करवाकर हाथो हाथ स्वीकृत किया गया नई पेंशन स्वीकृत की गई पेंशन धारियों में से गलत पते को सही किया गया। निशक्त प्रमाण पत्र दिए गए। पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी द्वारा विकलांगों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा, पौध सरंक्षण यंत्र ,मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित एवं मृदा नमूनों का संग्रहण कृषि साहित्य का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास ,जल संसाधन, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, विद्युत विभाग, आयुर्वेदिक विभाग के साथ अन्य विभागों ने भाग लिया। राजस्व विभाग के रेवेन्यू इंस्पेक्टर, पटवारी ,आईसीडीएस की उजाला प्रजापत, छात्रावास अधीक्षक दशरथ सिंह राठौड़, पालोद विद्यालय का स्टाफ मौजूद था। शिविर में ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच गायत्री देवी डांगी,सरपंच प्रतिनिधि सुरेश डांगी, ग्राम विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा,पंचायत सहायक रमेश लोहार के साथ रेवेन्यू इंस्पेक्टर उपस्थित थे।