Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-नेहरू पार्क बनेगा नेहरू बाल उद्यान, नेहरू जयंती के अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने की घोषणा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।रविवार को नेहरू जयंती के अवसर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल जी नेहरू को श्रद्धांजलि के पश्चात जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत सभापति संदीप शर्मा ने नेहरू पार्क का किया अवलोकन
आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि रविवार को नेहरू जयंती के अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने नेहरू पार्क को बाल उद्यान के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर जी नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे उनकी स्मृति में इस नेहरू पार्क को बाल उद्यान के रूप में एक नया स्वरूप दिया जाएगा इसके लिए संबंधित तकनीकी अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं आगामी 3 माह में इस उद्यान को बाल उद्यान के रूप में नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा इस हेतु आवश्यकता महसूस होने पर कुछ समय के लिए इस पार्क को आम जनता के लिए बंद किया जाएगा ताकि कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा सके उद्यान के जीर्णोद्धार हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही डीपीआर इत्यादि पूर्ण की जा चुकी है आगामी 3 माह में यह उद्यान एक नए स्वरूप में बाल उद्यान के रूप में शहरवासियों को मिलेगा सभापति संदीप शर्मा ने यह भी बताया कि इस उद्यान में स्थापित टॉय ट्रेन को वापस प्रारंभ किया जाएगा और इसे भी एक नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न तरह के झूले चकरिया स्थापित किए जाएंगे साथ ही उद्यान में विभिन्न प्रजाति के पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे।

Don`t copy text!