वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।समकित के संग समकित की यात्रा स्ट्रेसफुल लाइफ का सॉल्यूशन प्रवचन श्रृंखला के क्रम में रविवार को खातर महल में डॉ समकित मुनि ने अपने प्रवचन में कहा कि समकित की यात्रा ये प्रेरणा देती है कि शब्दों की लक्ष्मण रेखा का कभी उल्लंघन नहीं करना चाहिए। शब्दों को यदि आराधना बना लेते हैं तो ये सारा संसार हमारा हो जाता है। वाणी में कटुता होगी तो अपने भी अपने नहीं रहेंगे। शब्दों का दुरूपयोग हमारे लिए अभिशाप बन जाता है।शब्दों के सदुपयोग से अनजाने को भी अपना बना सकते हैं।
शब्द बराबर धन नहीँ जो कोई जाने मोल ,हीरा तो लाखों मिले शब्द बड़ा अनमोल।
शब्द जोड़े टूटे मन को जोड़ते है।शब्दों में मिठास वाले व्यक्ति को सभी पसंद करते हैं। रिश्तों को संभालना है तो जुबान पर लगाम बहुत जरूरी है ।
शरीर में शुगर का लेवल तो बढ़ रहा है पर जुबां कड़वी होती जा रही है।
वाणी की मिठास से रिश्तों में मजबूती रहती है।
विवेक का प्रयोग करते हुए शब्दों का चयन करना जिससे कि किसी के प्रति असाता न हो ।आपकी वाणी से दूसरों की खुशहाल जिंदगी पर बर्बादी का भूकंप न आ जाये इसका ध्यान रखना आवश्यक है। अच्छा बोलो बढ़िया बोलो।हितकारी और मीतकारी वाणी बोलनी चाहिए। कड़वे शब्द क्रोध के पक्के दोस्त होते हैं।क्रोध को बहुत जल्दी नो दो ग्यारह करना हो तो कड़वे शब्दों को नियंत्रित करना बहुत जरूरी ।
जिनके साथ जीते हैं उनके साथ प्रेममय माहौल बनाये रखें।
प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि श्री जैन दिवाकर जयंती महोत्सव 2021के 7 दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में अंतर्गत रविवार को रक्तदान शिविर खातर महल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे आगम ज्ञाता डॉ समकित मुनि म सा के मांगलिक से प्रारंभ हुआ।भवान्त मुनि ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य गौतम कुकड़ा, श्रीसंघ पूर्व संरक्षक नवरतन पटवारी,यशपाल बाफना, सुनील ढिलीवाल थे। श्री संघ अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया ने अध्यक्षता की। ब्लड बैंक के लीला शंकर व टीम ने अपनी सेवाएं दी। राकेश पटवारी, सुधीर जैन,सुधीर सुराणा, सतीश सुराणा के साथ श्री जैन दिवाकर संगठन समिति अध्यक्ष वल्लभ बोहरा, श्री जैन दिवाकर युवा संगठन के अध्यक्ष अतुल चिपड़, मंत्री अर्पित बोहरा, हितेश मेहता दर्शित नाहर, आयुष मेहता, रवि सिंघवी, नमन मेहता, सिद्मम सीपानी, निखिल मेहता के साथ श्री जैन दिवाकर महिला परिषद अध्यक्षा अंगूर बाला भड़कत्या
कुसुम भड़कत्या,सीमा सिपानी,शशि सुराणा, सुरेखा मेहता, दिलखुश मेहता , पदमा पगारिया अनीता बाबेल, नीलम तरावत, मीना तरावत प्रतिभा बोहरा,सिद्धता भड़कत्या आदि ने कार्यक्रम के संयोजन में सहयोग किया। व्यवस्था संभाली।
प्रवचन में भवान्त मुनि म सा ,साध्वी विशुद्धि म सा,साध्वी विशाखा म सा विराजित रहे।कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ संरक्षक प्रो सी एम रांका ने किया।
Invalid slider ID or alias.