Invalid slider ID or alias.

सिरोही-मतदान केंद्रों पर विशेष शिविरों में बेपरवाह दिखे बीएलओ, जारी किये नोटिस।

वीरधरा न्यूज़।सिरोही@श्री राकेश वैष्णव।
सिरोही। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने भटकडा,एव सर केएम स्कूल, में बूथ लिया जायजा बीएलओ के पास आये आवेदनों एव किये गए कार्य की जानकारी ली। उपजिला निर्वाचन अधिकारी कालूराम खौड़ ने भी विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएलओ के कार्यो का निरीक्षण किया रेवदर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाकारी रामजी भाई कलबी ने पादर भटाना मकावल मैथीपुरा आदि का निरक्षण किया एवं आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए आबूरोड़ उपखण्ड अधिकारी अरविंद शर्मा ने सुरपगला के भाग संख्या 247, 248, जाम्बुडी के भाग संख्या 251, 252, तलेटी के भाग संख्या 254, 255, का निरीक्षण किया।उधर सिरोही उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेड़िया ने ग्राम पंचायत रामपुरा, खाम्बल, कालन्द्री, गोल पाडिव का निरीक्षण किया इस दौरान बीएलओ 253, 266, 267 व 268, पर अनुउपस्थित मिले जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। वही आबू-पिण्डवाडा उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार ने विशेष अभियान के निरीक्षण के दौरान लक्ष्य के विरुद्ध शून्य प्रगति दर्ज करने वाले एव एक भी व्यक्ति का मतदाता के रूप में गरुड़ वोटर हेल्पलाइन एप पर दावा ऑनलाइन नही करने पर गंभीरता से लिया साथ ही लापरवाही बरतने पर 56 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। और कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर की और से कार्य मे सुधार नही करने एवं प्रगति नही लाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Don`t copy text!