Invalid slider ID or alias.

दूसरे दिन की कॉन्स्टेबल परीक्षा सम्पन्न , पहली पारी में 1732 व दूसरी पारी में 1719 ने दी परीक्षा

चित्तौड़गढ़।
चित्तौड़गढ़ में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पहली पारी में 1732 अभ्यर्थी एवं दूसरी पारी में 1719 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।
जानकारी के अनुसार गंगरार स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में जहां प्रथम पारी में 912 में से 693 उपस्थित रहे एवं 219 अनुपस्थित रहे वही द्वितीय पारी में 674 उपस्थित रहे एवं 238 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्र श्री भुवन भानु सूरीश्वर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय चित्तौड़गढ़ में 504 में से प्रथम पारी में 373 ने परीक्षा दी वही 131 अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पारी में 375 उपस्थित रहे जबकि 129 अनुपस्थित रहे।
शहीद मेजर नटवर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहली पारी में 338 उपस्थित रहे जबकि 94 अनुपस्थित रहे एवं द्वितीय पारी में 326 उपस्थित रहे वह 106 अनुपस्थित रहे।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर चित्तौड़गढ़ में प्रथम पारी में 328 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 128 अनुपस्थित रहे वहीं द्वितीय पारी में 344 उपस्थित रहे जबकि 112 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
बता दें कि परीक्षा के दूसरे दिन जहां प्रथम पारी में कुल 2304 अभ्यार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 1732 ने परीक्षा दी जबकि 572 अनुपस्थित रहे, तथा दूसरी पारी में कुल 2304 मैं से 1719 ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 585 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।

Don`t copy text!