वीरधरा न्यूज़। बस्सी@श्री गोपाल खटीक
प्रदेशभर में गहलोत सरकार द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं। आज चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बस्सी में शिविर लगाया गया। जिसमें ग्रामीण अपनी समस्या लेकर पहुंचे और आला-धिकारियों से बातचीत की। कई लोगों का हाथों हाथ समस्या का समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी श्यामसुन्दर विश्नोई ने कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान होगा।
इस दौरान सरपंच जनक सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सत्यनारायण धाकड़, गुलाब नबी, प्रमेश वैष्णव, जगदीश कुमावत, विनोद गहलोत सहित विभिन्न विभाग के आलाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही कई महिलाओं के पेंशन, ई-श्रमिक कार्ड, जन-आधार कार्ड सहित अन्य योजनाओं के आवेदन भरे गए।
शिविर ने दौरान ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आपातकालीन गेट के पास अतिक्रमियों ने पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे लोगों को आने-जाने व एंबुलेंस को निकलने में परेशानी आ रही है। उपखंड अधिकारी विश्नोई ने आश्वासन दिया की जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाएंगे।